महादेव एवं अन्ना रेड्डी ऐप में हुए घाटे को वसूलने के लिए प्रार्थी को अपहरण कर वसूली की कोशिश के मामले का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 महादेव एवं अन्ना रेड्डी ऐप में हुए घाटे को वसूलने के लिए प्रार्थी को अपहरण कर वसूली की कोशिश के मामले का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

भिलाई/ दिनांक 22-23.07.2023 की दरम्यानी रात धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू द्वारा थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा को मोबाईल में सूचना दिया कि इनके पुत्र योगेश साहू व उनका दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोगो ने भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई ले आया है। जिनको सुपेला के किसी होटल में रखे है जहां उसे मारपीट की जा रही है तथा फिरौती की रकम की मांग कर रहे है। सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर मामले की गंभीरता को देखते हुए। अपहृतो की जान-माल का नुकसान न हो बेहद गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वेंकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा, एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग कई टीम बनाया गया था। अपहृतो को सफलता पूर्वक व सकुशल रेस्क्यु कर लिया गया। पुलिस को आता देख उस समय आरोपीगण भागने में सफल रहे परन्तु पुलिस टीम के द्वारा सारी रात आॅपरेशन चलाकर घटना में सम्मिलित प्रमुख 04 आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल, कार, मो.सा. वाहन कीमती करीबन 12 लाख रूपये भी बरामद कर लिया गया था। फरार आरोपियों का पता तलाश जारी थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की मामले का फरार आरोपी प्रवीण उर्फ भल्लालदेव सुपेला आने वाला है। सुपेला पुलिस द्वारा सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किया गया था। आरोपी प्रवीण को आते देख घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी प्रवीण को आज दिनांक 03.08.2023 को विधवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरी. सतीश साहू, सउनि राजेश सिंह, आरक्षक कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी, विशाल सिंह, अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।
की गई कार्यवाही:-
अपराध क्रमांक:- 586/2023
धारा:– 294, 323, 506, 364क, 365, 387, 109, 34 भादवि
गिरफ्तार आरोपी:- प्रवीण कुमार चंदेल उर्फ भल्लालदेव पिता जोहन चंदेल उम्र 23 साल निवासी चिंगरी पारा सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.