अंगारा में हुए दुष्कर्म के विरोध में भाजपाइयों संग मौन धरने पे बैठी विधायक रंजना साहू

 अंगारा में हुए दुष्कर्म के विरोध में भाजपाइयों संग मौन धरने पे बैठी विधायक रंजना साहू

डोमन साहू की रिपोर्ट 

पीड़ित परिवार को तत्काल पचास लाख की सहयोग राशि दे राज्य सरकार – रंजना साहू

धमतरी– समीपस्थ ग्राम अंगारा में बीते दिनों 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिस पर भाजपा ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है,घटना के दिन विधायक रंजना साहू अंगारा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलीं तो वहीं बुधवार को उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर राज्य सरकार को जमकर घेरा,उसके पश्चात कचहरी ढलान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की पास भाजपाइयों के साथ मौन धरने पर बैठ राज्य सरकार के खिलाफ अपना सांकेतिक विरोध प्रकट किया। इधर कार्यक्रम के बाद आक्रोशित महिला मोर्चा ने राज्य सरकार का पुतला जलाया और उसके बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,विधायक रंजना साहू के साथ पूर्व महापौर अर्चना चौबे,भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन,महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला पटेल,पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा सहित तमाम लोग मौजूद थे,प्रेस से चर्चा करते हुए विधायक श्रीमती साहू ने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से मर चुकी है,लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज़ नहीं है,पुलिस का भय लोगों के मन से निकल चुका है,हैवानियत आज कानून से भी ज्यादा भारी दिख रही है,भूपेश सरकार के राज में बहन बेटी सुरक्षित नहीं हैं हैवानियत इतने चरम पर है कि छह साल की बच्ची को तक नहीं बख्शा जा रहा है, मुख्यमंत्री दूसरे राज्य जाकर 50-50 लाख बांट कर आते हैं और अपने राज्य में लगातार हो रही घटनाओं पर उन्हें कोई फर्क तक नहीं पड़ता,अभी तक शासन की तरफ से कोई नेता उस पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया,इस भय और अराजकता के वातावरण में प्रदेश की बहन बेटियों का दम घुट रहा है डर में अपना जीवनयापन करना पड़ रहा है और सरकार को इन से कोई मतलब नहीं है,हम राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की राशि देने एवं बच्ची के शिक्षा पूर्ण होते तक शासन के सहयोग की मांग करते हैं,पूर्व महापौर अर्चना चौबे ने कहा मानवता आज फिर से शर्मसार हुई है,पता नहीं प्रदेश किस ओर जा रहा है अटल जी के सपने के छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने अपराध और हैवानियत का गढ़ बना दिया है,प्रदेश में रोज़ बहन बेटियों की आबरू लूटी जा रही है,इस सरकार को नैतिकता के नाम पे अब तक सत्ता सी इस्तीफा दे देना चाहिए था पर इस सरकार की नैतिकता भी मर चुकी है ज़मीर मर चुका है,भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं,प्रदेश में बैठी इस लाचार सरकार ने अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद किये हैं,रोज़ दुष्कर्म,हत्या चाकूबाजी जैसे अपराध प्रदेश में हो रहे हैं पुलिस का इसमें कोई ध्यान नहीं है राज्य सरकार का कानून व्यवस्था में कोई लगाम नहीं है,ऐसी शर्मनाक कृत्य का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को सहयोग देने की मांग करते हैं।धरना स्थल पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वय श्यामा नरेश साहू,अरविंदर मुंडी,भाजपा जिला मंत्री बीथिका बिस्वास,महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा,जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,महिला मोर्चा महामंत्री मोनिका देवांगन,दमयंतीन गजेंद्र,रितिका यादव,राजीव सिन्हा,नील पटेल,अखिलेश सोनकर,जय हिंदूजा,सूरज शर्मा,देवेश अग्रवाल,हेमंत बंजारे,संतोषी साहू,ममता सिन्हा,सरिता यादव,संगीता जगताप सहित बड़ी संख्या में महिला एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।