भिलाई निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है रोका छेका अभियान
भिलाई नगर/ शासन की योजना रोका छेका के अंतर्गत सड़क पर आवारा घुमने वाले तथा सड़क में बैठने से यातायात को प्रभावित करने वाले पशुओं की धड़पकड़ की कार्यवाही निगम के अमला द्वारा आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर की जा रही है। सड़को पर पशुओं के कारण होने वाले दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोका छेका अभियान चलाये जाने के निर्देश है, निगम आयुक्त रोहित व्यास ने निगम की टीम गठित कर सड़कों पर आवारा घुमने वाले तथा झुण्ड बनाकर सड़क के बीचो बीच बैठकर यातायात को प्रभावित करने वालो मवेशियों को पकड़कर गौठान में रखने को कहा है। इसी कड़ी में निगम का राजस्व अमला नेहरू नगर चौक से डबरापारा खुर्सीपार चौक तक जी.ई.रोड के दोनो तरफ सड़क पर घुमने वाले तथा समुह में बैठे पशुओं को पकड़कर काउ कैचर के माध्यम से गौठान में छोड़ रहे है। ताकि यातायात में कोई बाधा न आये टीम द्वारा शहर के भीड़ भरी सड़क, बाजार व व्यवसायिक क्षेत्रों से भी पशुओं की धड़कपड़ कर रही है। विगत एक माह में 134 गाय और 129 सांड को पकड़कर गौठान में रखा जा चुका है। आयुक्त ने नगर के पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है, कि सघन बस्ती के बीच संचालित खटालों को बंद कर रखें। पशुपालक अपने मवेशियों को सड़को पर आवारा न छोड़े ऐसा पाये जाने पर निगम में दण्ड अधिरोपित किये जाने के प्रावधान है। निगम ने गौ सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थाओं से कहा है कि पशुओं से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए रेडियम पट्टी पशुओं को लगाने हेतु निगम को सहयोग प्रदान करें ताकि अंधेरे में वाहन चालक दुर से पशुओं की पहचान कर सुरक्षित यात्रा कर सके