जिला जीपीएम आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के संगठन का विस्तार,कांग्रेस के रीति और नीति के पालन करने के लिए हम संकल्पित जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह
गौरेला पेंड्रा मरवाही / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा आईटी सेल एवं सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुप्रिया श्रीनेत के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के आधार पर लाल बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष आईटीसेल एवं सोशल मीडिया जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों की नियुक्ति सूची जारी किया गया है,जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप मराबी, सचिव-अमित चतुर्वेदी, परमानंद केवट, प्रवीन सिंह, महासचिव-अजय कुमार, नारायण सिंह, तुलाराम, सहसचिव -चंद्रभान सिंह, अनिल लहरेंवही जिला संगठन के विस्तार के बाद जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है,इस मौके पर आईटीसेल एवं सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष लालबहादुर सिंह ने कहा कि संगठन के विस्तार से जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में मजबूती मिलेगी,कांग्रेस पार्टी के रीति और नीति का पालन करते हुए हम संकल्पित है,