भिलाई निगम में अभियंताओं को मिली नई पदस्थापना
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास ने विभागीय कार्यो में कसावट लाने तथा सुचारू संचालन के लिए अभियंताओं का नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किये है, जिसके अनुसार जोन 01, जोन 02 एवं परियोजना विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी होगे जिसके अधिनस्थ जोन 01 में प्रभारी कार्यपालन अभियंता विनिता वर्मा, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, उपअभियंता प्रभा टोप्पा, श्वेता महिश्वर एवं पुरूषोत्तम सिन्हा जोन 02 के प्रभारी कार्यपालन अभियंता के.के.गुप्ता, सहायक अभियंता अरविन्द शर्मा, उपअभियंता बसंत साहू, रीमा जामुलकर एवं विजेन्द्र गुप्ता । परियोजना शाखा के कार्यपालन अभियंता बी.के.वर्मा, प्रभारी सहायक अभियंता, वसीम खान एवं उपअभियंता अर्पित बंजारे होगें। इसी प्रकार डी.के.वर्मा सचिव लोक कर्म विभाग को जोन 03 मदर टेरेसा नगर, उद्यान विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अधीक्षण अभियंता होगे, जोन 03 मदर टेरेसा नगर के कार्यपालन अभियंता वेशराम सिन्हा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, उपअभियंता अमित एक्का एवं शंकरसुवन मरकाम । उद्यान विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.एस.राजपूत, सहायक अभियंता प्रिया खैरवार करसे, उपअभियंता श्वेता वर्मा । प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यपालन अभियंता बी.के.वर्मा, सहायक अभियंता प्रिया खैरवार करसे एवं उपअभियंता दीपक देवांगन होगे। इसी प्रकार जोन 04, जोन 05 एवं वाहन शाखा के अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े होगें, जोन 04 के कार्यपालन अभियंता अखिल चन्द्राकर, सहायक अभियंता अजय सिंह गौर, उपअभियंता कृष्ण कुमार जंद्येल, चंदन निर्मल एवं चन्द्राकंत साहू । जोन 05 के कार्यपालन अभियंता आर.एस.राजपूत, प्रभारी सहायक अभियंता वसीम खान, उपअभियंता श्वेता वर्मा एवं दीपक देवांगन होगें, वाहन शाखा के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सी.बी.परघनिया एवं उपअभियंता अर्पित बंजारे होगें। इसीक्रम में एम.एम.यू./सिटी बस/कम्प्युटर/जनसूचना विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग एवं 77 एम.एल.डी. के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा होगे, एम.एम.यू./सिटी बस/कम्प्युटर /जनसूचना विभाग के कार्यपालन अभियंता शरद चावड़ा, सहायक अभियंता आलोक पसीने एवं उपअभियंता सिद्वार्थ साहू होगें। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.एस.राजपूत होगें। 77 एम.एल.डी. जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.एस.राजपूत, प्रभारी सहायक अभियंता बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं उपअभियंता अर्पित बंजारे होगें। भवन संधारण/स्टेशनरी एवं केन्द्रीय कोष्टागार के अधीक्षण अभियंता मनोज सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता टी.के.रणदिवे, सहायक अभियंता प्रकाश मिश्रा एवं उपअभियंता दौलत चंद्राकर एवं अर्पित बंजारे होगें तथा दुर्ग जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, लोक सेवा गारंटी, निदान-1100, ई-गव्र्हनेंस, पी.एम.गतिशक्ति योजना के अधीक्षण अभियंता डी.के.वर्मा एवं प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी दौलत चंद्राकर होगें।