अब सड़को पर आराम नही कर सकेंगे आवारा पशु,तीन दिनों में पकड़े 113 मवेशियों को भेजा गौठान

 अब सड़को पर आराम नही कर सकेंगे आवारा पशु,तीन दिनों में पकड़े 113 मवेशियों को भेजा गौठान

आवारा पशुओं को पकड़ने के कार्य में सख्ती, पशु मालिकों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाही

दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्षेत्र में रोड गली मोहल्ले पर व सार्वजनिक स्थानों पर मवेशियों के झुंड की वजह से दुर्घटना की आशंका होने लगी है। इसे देखते हुए दुर्ग नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा मवेशियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार रोका छेका अभियान के तहत।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार अतिक्रमण अमला द्वारा लगातार तीन दिनो में पकड़े 113 आवारा पशु को रोड,गली मोहल्ले सार्वजनिक क्षेत्रो पर घूमते मिले,आज पशुओं को पकड़ने कार्रवाई की गई है।जिसको सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं के कारण आये दिन वाहन चलाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे पशुपालकों पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है जो मवेशियों को बाहर छोड़ देते हैं। अतिक्रमण नोडल अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने निगम क्षेत्र के लोगों से कहा कि अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर घूमने के लिए न छोड़े।आवारा पशुओं को पकड़ने के कार्य में सख्ती बरतें पशु मालिकों के खिलाफ जुर्माना कर कार्रवाही की जाएगा