निगम द्वारा डेंगू से लड़ने घर घर अभियान,घरों और दुकानों में पहुंची निगम टीम, स्वास्थ्य अधिकारी ने अमले के साथ लार्वा की जांच की
पानी टंकी में डेंगू के लार्वा की जांच व पुराने टायर में भरे पानी को निगम ने कराया खाली
दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग नगर निगम की टीम ने घर-घर जाकर जांच करने का अभियान शुरू कर दिया है।इसके तहत स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ स्वास्थ्य विभाग अमला लोगों के घरों में जाकर पानी की टंकी, कूलर,पुराने टायर और अन्य पात्रों की जांच कर रहे हैं। जिनमें पानी जमा है,उसकी जांच कर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम की टीम लोगों को डेंगू एवं मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दे रही है।पानी को एक जगह अधिक समय तक एकत्रित नहीं रखने कहा जा रहा है। यह टीम अलग-अलग वार्ड क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए मच्छरों के खिलाफ लड़ने के लिए विशेष गतिविधियां अपना रही है। निगम की विशेष टीम सोमवार एवम शनिवार को बोरसी एरिया तालाब की निचली बस्ती वार्ड 52 के दुकानों में पुराने टायर में भरे पानी को खाली कराया गया। वहीकिराना दुकान,भैंस खटाल लाइन, बोरसी बस्ती में मच्छर उन्मूलन का अभियान चलाया गया।बोरसी के अलावा के वार्ड क्रमांक 23,22,18,16,55,48, और वार्ड 47 के 231 घरों तथा वार्ड में सर्वे करते हुए कूलर की जांच की।जांच के दौरान कही भी लार्वा नही पाया गया।डेंगू एवं मलेरिया के नियंत्रण के लिए तथा मच्छर उन्मूलन के तहत महापौर धीरज बाकलीवाल व निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है। निगम द्वारा लोगों को डेंगू एवं मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी जा रही है।पानी को एक जगह अधिक समय तक एकत्रित नहीं रखने कहा जा रहा है।