जिला चिकित्सालय में आईएपी सीपीआर डे दिवस मनाया

 जिला चिकित्सालय में आईएपी सीपीआर डे दिवस मनाया

दुर्ग / जिला चिकित्सालय में विगत 22 जुलाई को भिलाई बाल चिकित्सा एकाडमी के सौजन्य से कार्डियों पल्मोनरी रिससिटेशन (आईएपी सीपीआर डे) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में सीपीआर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सीपीआर से संबंधित जानकारी दी गयी तथा आपात स्थिति में सीपीआर देना सिखाया गया जिसमें अलग परिस्थितियों में किस प्रकार से सीपीआर दिया जाना है यह सिखाया गया। उक्त कार्यशाला में नर्सिंग एवं फिजियोथेरेपी के विद्यार्थी, अस्पताल के कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों के साथ आए परिजन भी उपस्थित रहे। सीपीआर एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है जिसमें अचानक बेहोश कोई व्यक्ति जिसकी सांसे और धड़कन रूक गयी हो, उनके लिये प्रयोग में लिया जाता है। इस प्रक्रिया में मरीज को सांस लेने में सहायता मिलती है तथा शरीर में खून का प्रवाह निरंतर बना रहता है।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. वाय के शर्मा, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव छ.ग. आर्थाेपेडिक सचिव डॉ. विपिन जैन, विभागाध्यक्ष शिशु रोग विभाग डॉ. मल्होत्रा, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. साहू, डॉ. कल्पना, डॉ. रेनु, डॉ. सीमा जैन, डॉ. किरण, डॉ. चन्द्रा एवं डॉ. दीपक साहू उपस्थित थे।