मुख्यमंत्री बघेल ने अरूण चंद्राकर की माता स्वर्गीय अम्बा देवी चंद्राकर को अर्पित की श्रद्धांजलि
दुर्ग / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के ग्राम सांतरा(पाटन) में उनके करीबी सहपाठी अरुण चंद्राकर के निवास पहुंचकर उनकी माता स्वर्गीय अम्बा देवी चंद्राकर के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने स्वर्गीय अम्बा देवी चंद्राकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अरुण चंद्राकर और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। बघेल ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से इस अपार दुख की घड़ी में स्वर्गीय चंद्राकर के परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। अरूण चंद्राकर की माताजी का निधन विगत 13 जुलाई को हुआ था। वे 89 वर्ष की थीं।