संभागआयुक्त एवं कुलपति ने ली कामधेनु विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक
दुर्ग /दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के संभागायुक्त एवं विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कावरे की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त अधिकारी, अधिष्ठातागणो, निर्देशक गणों कार्यपालन अभियंता, पुस्तकालयाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों में संचालित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक में संभागायुक्त विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों को त्वरित एवं प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया, ताकि अध्ययनरत छात्र/छात्राएं, कृषक एवं पशुपालक ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सभी कार्यों की निविदा आचार संहिता लगने के पूर्व शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बिलासपुर में शासन द्वारा पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय खोले जाने के पश्चात वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता एवं वहां छात्रों के प्रवेश के संबंध में जानकारी ली विश्व विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया, लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कुलपति जी ने कुछ परियोजनाओं एवं चल रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मचारी/अधिकारी अनुशासन में रहकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। समीक्षा बैठक के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवणे ने धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि कुलपति जी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में निश्चित ही विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी समयबद्व होकर कार्य को पूर्ण करेंगे।