प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर 12 विकास कार्यों हेतु 66 लाख 63 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

 प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर 12 विकास कार्यों हेतु 66 लाख 63 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिलाई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर 12 निर्माण कार्याे के लिए 66 लाख 63 हजार 782 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 70 मंदिर हुडको में दुर्गा मंदिर के पास शेड निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 70 गायत्री मंदिर के पास टीन शेड एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य हेतु 2 लाख, जोन क्र. 05 अंतर्गत सेक्टर 4 के सर्वेश्वर धाम के पास, डब्ल्यूएमआर रोड के पास, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, सेक्टर 7 बस्ती के पास, एवेन्यू बी के पास, सेक्टर 8 मार्केट के पास, सेक्टर 10 सड़क 18 के पास एवं सेक्टर 9 मार्केट के पास सहित स्थानों पर कुल 8 नग वाटर एटीएम स्थापना हेतु 24 लाख, सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर मार्केट के पास वाटर एटीएम स्थापना हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 65 सेक्टर 10 स्थित ब्लॉक 12 सड़क 33 के समीप बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 65 सेक्टर 10 सड़क 33 ए में स्थापना मंदिर के समीप मंच निर्माण हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 67 में जिम सामग्री प्रदाय कार्य हेतु 70 हजार, वार्ड क्र. 67 में सेक्टर 7 सड़क 40 स्थित मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्रमांक 68 वीर हनुमान मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 70 तथागत बुद्धविहार सभागार के पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख 96 हजार, वार्ड क्रमांक 60 सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार एवं जोन क्र. 03 अंतर्गत सेक्टर 01 जनता कार्यालय, सेक्टर 2 अप्पा मंदिर रोड, सड़क 35 एवं 36 उद्यान सहित स्थानों के पास कुल 3 नग वाटर एटीएम स्थापना हेतु 8 लाख 99 हजार रूपए की कार्यो की स्वीकृति की गई है।