18 विकास कार्यों हेतु 70 लाख 47 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भिलाई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक श्री देवेन्द्र यादव की अनुशंसा पर 18 निर्माण कार्याे के लिए 70 लाख 47 हजार 699 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 39 चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित निखिल रेसिडेंसी के पीछे शिव मंदिर के समीप वाटर एटीएम स्थापना हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 40 मंगल बाजार परिसर में प्रकाश व्यवस्था हेतु 6 लाख 99 हजार, वार्ड क्रमांक 42 मरियम्मा मंदिर के समीप डोम शेड निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 43 शास. पू.मा. शाला बापूनगर खुर्सीपार में 1 नग बोर खनन कार्य हेतु 1 लाख, वार्ड क्र. 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्र. 45 बेन्थो उड़िया भवन के समीप सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्रमांक 46 सामुदायिक भवन में जिम सामग्री प्रदाय हेतु 6 लाख, वार्ड क्र. 47 न्यू खुर्सीपार मशाल चौक के पास शेड निर्माण हेतु 4 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 47 पीपल पेड़ के पास मंच निर्माण हेतु 4 लाख, वार्ड क्रमांक 48 शिव मंदिर के समीप शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख, वार्ड क्र. 49 सुभाष मार्केट स्थित सार्वजनिक फ्रेंड्स क्लब में मल्टीपल जिम सामग्री प्रदाय हेतु 4 लाख, वार्ड क्र. 49 में वाटर कूलर लगाने हेतु 1 लाख 49 हजार, वार्ड क्र. 49 काली मंदिर के पास सार्वजनिक मंच निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 50 शास्त्री नगर स्थित सड़क-29 में सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 5 लाख, वार्ड क्र. 50 जोन 02 शास्त्री नगर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास सर्वसुविधा युक्त महिला एवं पुरुष शौचालय निर्माण हेतु 3 लाख 99 हजार, वार्ड क्र. 51 श. वीर नारायण सिंह नगर स्थित तेल्हा नाला के पास सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्र. 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर स्थित बमलेश्वरी मंदिर के पास मंच निर्माण हेतु 5 लाख एवं एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार में सार्वजनिक भवन निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 99 हजार रुपए के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है।