अतिक्रमण हटाकर की जा रही है नालियों की सफाई, पानी निकासी के लिए बनाई जा रही है व्यवस्था, बरसात को देखते हुए भिलाई निगम अलर्ट

 अतिक्रमण हटाकर की जा रही है नालियों की सफाई, पानी निकासी के लिए बनाई जा रही है व्यवस्था, बरसात को देखते हुए भिलाई निगम अलर्ट

भिलाई नगर/ बारिश आते ही सड़कों के किनारे रखे मलबे नालियों में चले जाने के कारण पानी निकासी में दिक्कतों का सामना करनापड़ता है। ऐसी अवस्था में सड़कों के किनारे से मलबे को हटाने का काम निगम कर रहा है तथा मलबे की जब्ती बनाई जा रही है, मलबे को जब्ती बनाने का काम निगम शुरू से करता आ रहा है और सड़क पर मलबा बिखेरने वालो से जुर्माना भी लिया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी सुदृण करने के लिए अतिक्रमण को हटाकर तथा मलबे को हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जा रही है। निगम के अलग-अलग जोन क्षेत्र अंतर्गत पानी की निकासी के लिए निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सभी जोन आयुक्तव्यवस्था में लगे हुए हैं। जहां पर भी पानी निकासी की समस्या हो रही है वहां पर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था को ठीक कर रही है। आज जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर क्षेत्र अंतर्गत जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई, ताकि बरसाती पानी नाली के माध्यम सेहोकर गंतव्य की ओर निकल जाए और बस्तियों में पानी भरने की नौबत न आए। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सभी जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव एवं जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। शिवाजी नगर जोन क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त पूजा पिल्ले मौजूद रही।