36 यूनिट रक्तदान कर युवा कांग्रेस ने मनाया चैतन्य बघेल का जन्मदिन, युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद की अगुवाई में हुआ आयोजन

 36 यूनिट रक्तदान कर युवा कांग्रेस ने मनाया चैतन्य बघेल का जन्मदिन, युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद की अगुवाई में हुआ आयोजन


निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हजारों लोगों ने उठाया लाभ
भिलाई-3 / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद के नेतृत्व में भिलाई-3 स्थित सीएम हाउस के पास रक्तदान के साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चैतन्य बघेल के 36 वें जन्मदिन को यादगार बनाने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 36 यूनिट रक्तदान किया। वहीं चैतन्य को बधाई देने पहुंचे हजारों लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसेवा की मिसाल पेश कर दिया। इस काम का बीड़ा युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद ने उठाया और चैतन्य के जन्मदिन को यादगार बना दिया। श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी और आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई के सहयोग से सीएम हाउस भिलाई-3 के समीप शिविर आयोजित किया गया।
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद ने बताया कि इस शिविर में युवाओं के प्रेरणास्रोत चैतन्य बघेल के 36 जन्मदिन के अनुसार 36 युवाओं ने जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया। इसी कड़ी में रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल एंड रिसर्च सेंटर भिलाई के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हज़ार लोगों के दांतों और अन्य शारीरिक परेशानियों की जांच करने के बाद उचित उपचार का परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल एंड रिसर्च सेंटर, आशीर्वाद ब्लड बैंक और श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी की ओर से चैतन्य बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी गई। वहीं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद ने शिविर में योगदान देने वाले रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल एंड रिसर्च सेंटर, आशीर्वाद ब्लड बैंक और श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस शिविर में अनेक विधायक और कांग्रेस के नेताओं ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराने वालों में भिलाई – चरोदा निगम महापौर निर्मल कोसरे, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, नगर निगमों के सभापति, एमआईसी सदस्य, पार्षद सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई कार्यकर्ता और आम जनमानस शामिल हैं।