कुम्हारी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने की कार्यकारिणी की घोषणा युवाओं को मिला नेतृत्व की जवाबदारी
कुम्हारी / भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिजपुरिया की सहमति व जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मिश्रा व मंडल अध्यक्ष राजू निषाद की अनुमति से कुम्हारी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष डिकेश पटेल ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें जमीन से जुड़े कर्मठ युवाओं को जगह दी गई है कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पांच पदों पर मनोज साहू, आकाश जगत, गौतम सोना, विक्की जैसे युवा नेताओं को जगह दी गई है । महामंत्री पद पर वार्ड 2 के गोविंद पटेल को जिम्मेदारी के साथ कोषाध्यक्ष दीपक साहू व सह कोषाध्यक्ष सिगरन जीत संधू को सौंपी गई है। कार्यकारिणी में 5 मंत्री के अलावा मीडिया की कमान संदीप यादव व करन यादव को दिया गया है। कार्यकारिणी में आई. टी सेल राकेश लादेर सोशल मीडिया प्रभारी कोमल साहू व कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी हुलाज साहू की रहेंगी। यहीं नही युवा अध्यक्ष डिकेश पटेल की टीम में बड़ी संख्या में हर वार्ड से सभी वर्ग केयुवाओं को स्थान दिया गया है।स्थाई आमंत्रित सदस्यों में जिला अध्यक्षजिला ब्रजेश बिजपुरिया महामंत्री योगेंद्र सिंह प्रेम लाल साहू जिला मंत्री भाजपा युवा अध्यक्ष अमित मिश्रा सहित कुम्हारी मंडल अध्यक्ष राजू निषाद मिथिलेश यादव रामाधार शर्मा मनोज वर्मा राम कुमार सोनी राकेश पांडे योगेश साहू फिंगेश्वर साहू सहित कुम्हारी के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया है।