महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित,28 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
दुर्ग / महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित जिले के बाल संरक्षण इकाई में मिशन वात्सल्य के तहत रिक्त पदों हेतु संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीपीएस) से प्राप्त स्वीकृति के अनुरूप संविदा भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से 28 जुलाई 2023 तक केवल रजिस्टर्ड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन से मिली जानकारी के अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी अनुक्रम में जिले में बाल संरक्षण इकाई में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखभाल), विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, लेखापाल, आउटरीच वर्कर, प्लेस ऑफ सेफ्टी परिवीक्षा अधिकारी/केसवर्कर, शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह स्टोर कीपर सह लेखापाल, बालगृह रसोईया एवं शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह सहायक रसोईया के रिक्त पदों पर भर्ती ली जा रही है। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी विस्तृत विवरण जिले की वेबसाईट पर उपलब्ध है। समस्त जानकारी उपरोक्त वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है।