छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश की माटी के पारंपरिक खेलों की बिखरेगी छटा,बच्चे बुजुर्ग,महिला,युवा सभी लेंगे हिस्सा

 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश की माटी के पारंपरिक खेलों की बिखरेगी छटा,बच्चे बुजुर्ग,महिला,युवा सभी लेंगे हिस्सा

हरेली त्योहार को ओलंपिक खेलो के लिए निगम ने की तैयारियां शुरू,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दी अधिकारियों को जिम्मेदारी

दुर्ग / छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन की तैयारी नगर पालिक निगम में शुरू हो गई हैं।17 जुलाई 2023 हरेली तिहार के दिन से छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।ओलंपिक खेलो के लिए तैयारियों को लेकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम एवं सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया को नियुक्ति किया हैअधिकारी जोनवार सम्मिलित वार्डो में तैनात रहेंगे इनकी लगी ड्यूटी: उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले को जोन 1 वार्ड 1 से लेकर 8 तक, उपअभियंता स्वेता महलवार को ज़ोन 2 में वार्ड 9 से 16 तक,पंकज साहू को जोन 3 में वार्ड 17 से लेकर 22 तक और 56 व 60,विकास दमाहे को जोन 4 में वार्ड 23 से 30 तक,उपअभियंता विनोद मांझी को जोन 5 में वार्ड क्रमांक 31 से 33 और 55 से 58 तक,उपअभियंता करण यादव को जोन 6 वार्ड 34 से 39 तक, भारती ठाकुर को जोन 7 में वार्ड 40 से 46 तक,उपअभियंता हरिशंकर साहू को जोन 8 में वार्ड 47 से 54 तक में ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी दी गई है।जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 17 जुलाई से राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर खेल प्रारंभ होंगे।नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इन खेलों में उम्र का कोई बंधन नहीं है।इसमें 16 प्रकार के पारंपरिक खेल विधाएं शामिल की गई है।छत्तीसगढ़ी ऑलंपिक के सफल आयोजन हेतु आयुक्त लोकेशचन्द्राकर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।उल्लेखनीय है किछत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस,फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद ,रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।विधायक अरुण वोरा एवंमहापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने का बेहतर अवसर है छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ की परम्पराओं को सहेजने की दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने शहर के नागरिकगणों से अपील कर कहा कि ओलंपिक खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवे।छत्तीसगढ़ियाओलम्पिक में तीन आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेगें। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18 से 40 वर्ष और तीसरे वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। आयुक्त लोकेशचन्द्राकर ने आयोजको कोे विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले प्रतिभागियो कीसंख्यात्मक जानकारी संधारित करने तथाप्रतिभागियों का नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड, बैंक खाता,आई.एफ.सी.कोड. .मोबाईल नम्बर पंजीयन करते समय हीप्रतिभागियों से लेने के निर्देष दिए है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बिखरी छग की माटी के पारंपरिक खेलों की बिखरी छटा, बच्चे बुजुर्ग, युवा सभी लेंगे हिसा।