मलेरिया के लार्वा का खात्मा के लिए घर घर कूलर, गमला, टायर व अन्य अनुपयोग पात्रों को कराया खाली,नगर निगम ने की अनोखी पहल,अब शहर रहेगा स्वच्छ

 मलेरिया के लार्वा का खात्मा के लिए घर घर कूलर, गमला, टायर व अन्य अनुपयोग पात्रों को कराया खाली,नगर निगम ने की अनोखी पहल,अब शहर रहेगा स्वच्छ

फाइट द बाइट मिशन मोड़ पर तालाबो की सफाई, घर-घर पहुंचकर निगम अमला कर रही है मलेरिया के लार्वा का खात्मा

दुर्ग /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 क्षेत्र और वार्ड क्रमांक 43 क्षेत्र में विषय स्वच्छता अभियान चलाकर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा की अनोखी पहल, अब शहर रहेगा स्वच्छ ,स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक तरकीब ढूंढ़ निकाला है,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा वार्ड के नालियों की तले से सफाई एवं नाला-नाली के पास झाडियों की कटाई कराई जाएगा।वार्डो में सफाई उपरांत कचरे का परिवहन किया जाएगा।सड़को में बिखरे हुए झिल्ली ,पन्नी बिनने का कार्य करते हुए एकत्रित किया जाएगा।सफाईकर्मियों द्वारा तालाब के चारो तरफ सफाई, झाडी कटाई एवं मच्छर उन्मूलन हेतु दवाई छिडकाव कार्य किया जाएगा। वार्डो में मुक्कड़ की सफाई का कार्य के अलावा सड़को में पड़े सी एण्ड डी मलबे की सफाई कर उठाया  जाएगा।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इन वार्ड क्षेत्र के सभी नाली, नालों की सफाई किया गया।आयुक्त ने अधिकारियों को और भी बेहतर सफाई के निर्देश दिए। फाइट द बाइट मिशन मोड़ पर तालाबो की सफाई, घर-घर पहुंचकर निगम अमला कर रही है।तालाबों से कचरा के अलावा अन्य सामग्री को निकाल कर मलेरिया आईल, एंटी लार्वा छिड़काव तथा मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही कूलर, गमला, टायर व अन्य अनुपयोग पात्रों को खाली करवाकर टेमीफास का छिडकाव भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके साथ ही सड़क किनारे और विद्युत पोल अथवा सार्वजनिक जगहों पर लगे बैनर पोस्टर हटाने व दिवारों पर चस्पा विज्ञापनो को हटाने के साथ – साथ नागरिको द्वारा घर के बाहर और नालियो में और दुकानदार द्वारा दुकान के सामने और सड़को में गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के दिये निर्देश इसके अलावा दिनाँक 14 जुलाई दिन शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 18 एवं वार्ड क्रमांक 06 में फाइट द बाइट मिशन मोड़ पर सफाई अभियान किया जाएगा।