कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान सामग्री विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

 कृषि विभाग द्वारा कृषि आदान सामग्री विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश के परिपालन में कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2023 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा- खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाई आदि सुनिश्चित कराने के लिए सघन अभियान चलाते हुए जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उपसंचालक कृषि, ललित मोहन भगत ने जिला स्तरीय निरीक्षण दल के साथ विगत 5 जुलाई को मेमर्स सतगुरु कृषि केंद्र, उतई के विक्रय प्रतिष्ठान एवं गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के समस्त दस्तावेज स्कंध पंजी, बिल बुक, अनुज्ञप्ति पत्र, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध कृषि आदान सामग्री आदि का अवलोकन किया गया। कीटनाशक एवं फफूंदनाशक के गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। वर्तमान खरीफ मौसम में अब तक जिले के विभिन्न आदान विक्रय प्रतिष्ठानों से कीटनाशकों के 34 नमूने गुणवत्ता विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।कृषि विभाग द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में उप संचालक कृषि  ललित मोहन भगत के साथ विकासखंड दुर्ग के निरीक्षक  नवीन खोबरागढ़े एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  अनिल कुमार चंद्राकर भी मौजूद थे।