मेरी माटी मेरा देश के पंजीयन हेतु ओरियंटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 मेरी माटी मेरा देश के पंजीयन हेतु ओरियंटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भिलाई-3/ डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” के पंजीयन हेतु ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अल्पना देशपांडे ने मेरी माटी मेरा देश हेतु सर्वप्रथम स्वयं पंजीयन किया। उसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने मोबाइल से पंजीयन किया। सभी स्वयंसेवकों को देशभक्ति हेतु देश हित में सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया युवाओं को देश के प्रति जिम्मेदारियां समझते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही आज विश्व जनसंख्या दिवस भी स्वयंसेवकों ने मनाया।