आन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, 05 आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद

 आन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, 05 आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद

विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन,एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना वैषाली नगर की संयुक्त कार्यवाही

भिलाई/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले में महादेव एप्प ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक, (सायबर) प्रभात कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) निखिल राखेचा, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को वैशाली नगर में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर 18 नंबर रोड क्वार्टर नंबर 18 केम्प 01 दीपक सिंह के घर के सामने निरज सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा कार के अंदर ऑनलाईन सट्टा एप्प के जरिये मोबाईल, व्हाटस्एप्प का उपयोग कर ऑनलाईन सट्टा का संचालन करते हुये 05 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त आरोपियों के कब्जे से 06 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना वैषाली नगर से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित  प्र.आर.सत्येन्द्र मंढ़रिया, चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक नितिन सिंह, अरविंद मिश्रा, रिंकू सोनी, डी.प्रकाष, राकेष चौधरी, अमित दूबे, रमेष पाण्डेय, विक्रान्त कुमार एवं थाना वैषाली नगर सउनि राजेषमणी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगण
1 निरज कुमार सिंह पिता स्व.कुमार सिंह उम्र 25 वर्ष सा.केम्प 01, 18 नंबर रोड भिलाई।
2 आनंद यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 25 वर्ष सा.केम्प 01, प्रेमनगर ब्लाक 20/बी भिलाई।
3 सोहन मेश्राम तिपा स्व.सरजु प्रसाद मेश्राम उम्र 32 वर्ष सा.केम्प 01, 18 नंबर रोड मदर टेरेसा नगर भिलाई।
4 जोगेन्दर सिंह पिता गुरूदीप सिंह उम्र 23 वर्ष सा.केम्प 01, संग्राम चौक ब्लाक 37/जी भिलाई।
5 अयान अली पिता मोह.अली उम्र 19 वर्ष सा.संग्राम चौक 18 नंबर रोड भिलाई प्रोविजन के पीछे भिलाई।