दाई- दीदी क्लीनिक से महिलाओं को मिल रहीं विशेष सुविधाएं,घर पर ही स्वास्थ्य जांच,340 से ज्यादा महिलाओं का हुआ निशुल्क इलाज

 दाई- दीदी क्लीनिक से महिलाओं को मिल रहीं विशेष सुविधाएं,घर पर ही स्वास्थ्य जांच,340 से ज्यादा महिलाओं का हुआ निशुल्क इलाज

इलाज कराने आई रोशनी साहू ने कहा हम युवतियों के लिए दाई-दीदी क्लीनिक में सबसे अच्छी बात इसमें सभी स्टाफ महिलाएं हैं

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत दाई दीदी क्लिनिक 5 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शुभारंभ की गयी। शुभारंभ से लेकर अब तक 340 से ज्यादा महिलाओं का ईलाज 5 कैम्प के माध्यम से किया गया।जिसमे 80 मरीजो ने अपना रक्त जांच करवाया।विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित इस क्लिनिक से महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है।यह योजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में चलायी जा रही है।दाई-दीदी क्लीनिक में डॉक्टर सहित सभी चिकित्सकीय स्टाफ महिलाएं ही हैं और इसमें केवल महिलाओं का ही निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि संकोच के कारण महिलाएं अपनी बीमारी को खुलकर नहीं बता पाती हैं। इस कारण उनकी बीमारी का सही उपचार नहीं हो पाता।अब दाई-दीदी क्लीनिक में महिला चिकित्सक और महिला स्टाफ होने से वे निःसंकोच अपना समुचित इलाज करा सकेंगी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि महिलाओं को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने ने महिलाओं से इस क्लीनिक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना 5 कैप्म के नोडल अधिकारी जावेद अली है।शिविर में इलाज कराने आई इस बारे में एक लाभार्थी महिला ओमेश्वरी सोनी (38) ने कहा “जब मैंने इसक्लिनिक के बारे में आंगनबाड़ी से सुना तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि घर के बाहर भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकता है, लेकिन सुबह जब दाई-दीदी क्लीनिक की गाड़ी घर के बाहर पहुंची तो मै हैरान रह गई। मेरी वहॉ पर बीपी जांच हुई, ब्लड और शुगर लेवल भी चेक कियागया, साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी मिली।तब जाकर मुझे यकीन हुआ कि ऐसा भी हो सकता है। उन्होंने कहा यह योजना बहुत ही अच्छी हैइससे उनके समय की बचत हो रही है। 60 वर्षीय गिरजा पटेल का कहना है कि शुगर जांच के लिये अस्पतालों में जाने से टाइम लगता है इसलिए उसने दाई दीदी क्लीनिक में जांच कराई और नि:शुल्क दवाई भी प्राप्त की हैं।दाई-दीदी क्लीनिक में सबसे अच्छी बात हम युवतियों के लिए यह है कि इसमें सभी स्टाफ महिलाएं हैं जिनसे अपनी परेशानी बताने में संकोच नहीं होता है।