आधार अपडेट, आयुष्मान के साथ बनेगा श्रमकार्ड,शिविर कीशुरूआत जोरातराई से

 आधार अपडेट, आयुष्मान के साथ बनेगा श्रमकार्ड,शिविर कीशुरूआत जोरातराई से

रिसाली / आम लोगों का आधार अपडेट करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने रिसाली निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर की शुरूआत जोरातराई वार्ड से की जाएगी। खास बात यह है कि शिविर में श्रम विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। वे श्रमिकों का पंजीयन करने के अलावा श्रमिक कार्ड अपडेट करेंगे।निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि आमतौर पर आधार अपडेट नहीं होने से आयुष्मान कार्ड बनाने में समस्या आ रही थी। यही वजह है कि वार्डवार आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही आधार अपडेट करने शिविर लगाने निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि श्रमकार्ड के लिए अलग से क्लस्टर बनाकर शिविर के शेड्यूल में शामिल किया गया है।यहां लगेगा शिविर-मंगलवार 11 जुलाई को जोरातराई केकर्मा भवन में, 12 जुलाई को वार्ड 21 सूर्या नगर के सामुदायीक भवन व वार्ड 05 एचएससीएल कालोनी के शिव मंदिर, 13 जुलाई को वार्ड 14 मरोदा कैंप के बम भोले चैक, वार्ड 15 मौहारी भाठा के शिव मंदिर चैक, 14 जुलाई को वार्ड 35 व 36 डुण्डेरा के लिए वार्ड कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह 15 जुलाई को पुरैना के तीनों वार्ड के लिए सामुदायीक भवन, 16 जुलाई को वार्ड 22 मैत्रीकुंज के मंगल भवन, वार्ड 23 प्रगतिनगर के शिव मंदिर, 18 जुलाई को वार्ड 16 से 21 तक के लिए मरोदा चैपाटी, 19 जुलाई को वार्ड 19 विजय चैक व तालपुरी बी ब्लाक, 20 जुलाई को वार्ड 30 इस्पात नगर के सांई मंदिर व वार्ड 34 नेवई बस्ती के दुर्गा मंच, 21 जुलाई को वार्ड 8 रिसाली सेक्टर के इस्पात क्लब, वार्ड 09 के दशहरा मैदान मंच व 22 जुलाई को वार्ड 26, 29, 30, 31 के लिए सांस्कृतिक भवन मंच, 23 जुलाई को वार्ड 06 के लिए रूआबांधा स्थल, वार्ड 07 रिसाली सेक्टर के लिए शिव मंदिर, 24 जुलाई को वार्ड 2, 3, 4 के लिए यादव चैक, 25 जुलाई को वार्ड 10 के लिए दशहरा मैदान व 29 जुलाई को वार्ड 11 व 12 के लिए इस्पात क्लब में शिविर लगाया जाएगा।