संगीता चंद्राकर को डॉक्टर आप फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई

 संगीता चंद्राकर को डॉक्टर आप फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई

दुर्ग/ जिला अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुपेला भिलाई में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती संगीता चंद्राकर को उनके शिक्षा विषय के शीर्षक “शिक्षकों के स्वप्रत्यक्षीकरण उनके व्यवसायिक प्रतिबद्धता एवं शिक्षक मनोबल पर प्रभाव का अध्ययन” पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा डॉक्टर आप फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है। संगीता चंद्राकर प्रगति नगर निवासी है श्री भरत लाल चंद्राकर और श्रीमती नेमिन चंद्राकर की बेटी है समीर चंद्राकर और विशेष चंद्राकर की मां और जीतेंद्र चंद्राकर श्रीमती सुनीता चंद्राकर अंजू व मंजू चंद्राकर की बहन और पूर्व पार्षद मोनिका चंद्राकर की ननंद है।उन्होंने अपना शोध कार्य शोध निर्देशक रीमा देवांगन सहायक प्राध्यापक सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई तथा सहशोध निदेशक डॉ रमा यादव कल्याण महाविद्यालय भिलाई के निर्देशन में पूर्ण किया ।सुदर्शन मिश्रा बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री राजेश चटर्जी जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपेला प्रधान पाठक श्रीमती वर्षा जोशी एवं शाला के समर्थकों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।