बीज प्रक्रिया केन्द्र में 2353.25 क्विंटल बीज उपलब्ध

 बीज प्रक्रिया केन्द्र में 2353.25 क्विंटल बीज उपलब्ध

रितिका जोशी की रिपोर्ट

दुर्ग / जिले में खरीफ वर्ष 2023 में विभिन्न खरीफ फसलों के बीजों की मांग के अनुरूप 31640.06 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है। इसमें से 27507.28 क्विंटल बीज जिले की विभिन्न 88 समितियों से एवं रूआबांधा बीज प्रक्रिया केन्द्र से 1779.53 क्विंटल  बीज नगद में कृषकों को विक्रय किया गया है। बीज प्रबंधक  एस.के.बेहरा ने बताया कि बीज निगम रूआबांधा में 2353.25 क्विंटल बीज शेष है। इस वर्ष धान को देर से पकने वाली किस्मों (145-150 दिन) की मांग 12215.00 क्विंटल के विरुद्ध अब तक 20932.40 क्विंटल बीज कृषकों को उपलब्ध कराया जा चुका है। कृषकों को वितरण हेतु धान के विभिन्न वैकल्पिक शीघ्र/मध्यम पकने वाली किस्में एवं अन्य फसलों के 2353.25 क्विंटल बीज प्रक्रिय केन्द्र में उपलब्ध है।