जीवन विद्या की समझ से अपराध मुक्त व्यक्ति निर्माण संभव

 जीवन विद्या की समझ से अपराध मुक्त व्यक्ति निर्माण संभव

सत्यापनसत्र में नशा और अपराध मुक्ति के उपायों पर संवाद

अछोटी-जीवन विद्या शिविर सत्यापन सत्र में नशा और अपराध मुक्ति के उपायों पर संवाद हुआ, कार्यक्रम संचालन चंद्रशेखर राठौड़ इंजीनियर द्वारा किया गया, डा. संकेत ठाकुर ने अभिभावक विद्यालय और समझदार परिवार -सुखी परिवार निर्माण के उपाय बताये। शिक्षक गेंदलाल कोकडिया मानवीय शिक्षा शोध केन्द्र तेंदुवाही ने कंडरका, पिथौड़ा, बागबाहरा, तेंदुवाही, उत्सव पारा , कुम्हारी के ग्रामीणों , शिक्षकों, बच्चों से संबोधित करते हुए कोकडिया के पुछने पर शिविरार्थी महिलाओं ने बताया कि उनके गांव के९०लोग नशा करते हैं, शराब का प्रचलन बढ़ रहा है, अपराध बढ़ रहे हैं, बच्चे बोल चाल में से, साले जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, परिवारों में सुख का ग्राफ घट रहा है, उम्र बढ़ने के साथ खुशियां नहीं बढ़ रही, सुखी होने का उपाय कोई नहीं बताता।इस पर श्री कोकडिया ने सभी महिलाओं से ७दिवसीय जीवन विद्या शिविर करने का आग्रह किया, जिससे व्यक्ति, परिवार, समाज, विश्वास, सम्मान, स्नेह, कर्तव्य, दायित्व, माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र -पुत्री संबंध का उचित ध्यान होता है, इससे अपराध मूक्त अच्छे बच्चों का निर्माण होता है। राखी कोकडिया ने समझदारी के साथ परिश्रम कर बच्चों को संस्कारी बनाने के उपाय बतायीं, बलवंत साहु अछोटी, मीना दीदी, मंजित सिंह आदि अनेक लोगों ने संबोधित किया, सत्यापन सत्र में ७दिन के शिविर में समझी बातों के सार को बताया गया।