हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को कुम्हारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को कुम्हारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुम्हारी/  हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी अजय यादव पिता दशरथ यादव (उम्र 34 साल) सा. ग्राम कुगदा भरतनगर वार्ड 20 द्वारा अपने जीजा कांता यादव को डंडा लाठी एव लोहे के सब्बल से मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया गया है। कांता यादव अचैत होकर नीचे जमीन पर गिर गया जिसे अभियुक्त द्वारा मरा हुआ समझ कर जमीन में घसीटते हुए रेल्वे लाईन मैदान में फेक दिया। अभियुक्त के द्वारा अपराध धारा का घटित करना सबूत पाये जाने पर शुक्रवार दिनांक 10/05/2025 के 2 बजे प्रार्थी ललित सेन पिता तुलसी राम सेन उम्र 56 साल सा भरतनगर कुगदा की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर बी एन एस की धारा 109 के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जे आर कुर्रे , सउनि सुभाष बोरकर, आरक्षक पंकज पटेल, आर. विकाश शेंडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।