कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर की आत्महत्या, परिजनों को कहा जंगल आकर खोज लेना

कुम्हारी/ कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी के लाइव आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां पर खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर पहले लाइव आकर फांसी के फंदे पर झूलते हुए आत्महत्या की है। परिजनों ने खोज बीन की लेकिन दो दिन बाद उसके लाइव वीडियो का पता चला। पुलिस ने शव को ढूंढ निकाला है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक कबड्डी खिलाड़ी 17 वर्षीय लक्की ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी की हैै। जानकारी के मुताबिक लक्की के पिता राजेन्द्र साहू ने 17 अप्रैल को कुम्हारी थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रेक्षा उर्फ लक्की साहू 15 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे से गायब है। वह घर से कबड्डी खेलने की बात कहकर निकला था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि उसके परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि लक्की ने आत्महत्या कर ली है। जब उसकी गुमशुदगी की जानकारी परिवार व अन्य नाते-रिश्तेदारों को हुई तो उन्होंने लक्की के लाइव इंस्टाग्राम में आत्महत्या की वीडियो के विषय में बताया। जिसमें लक्की कह रहा था कि पापा मुझे आकर जंगलों में खोज लेना। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस पर सरकण्डा पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल का लास्ट लोकेशन सरकण्डा बता रहा था। इसके बाद उसकी खोज की तो उसकी लाश चिल्हाटी में 19 अप्रैल को मिली।
पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या करने की वजह का अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।