प्रधान आरक्षक के सेवा भाव ने किया मोहित

भिलाई/ हनुमान जयंती पर ट्विन सिटी में विभिन्न स्थानों पर भव्य आयोजन हुए। सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में स्थित श्री हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना एवं भोग भंडारा का आयोजन हुआ। यहां पर भंडारा सुबह से शुरू हुआ जो देर रात तक चला। इस भंडारे में हर खास एवं आम लोगों ने अपनी सेवाएं दी। इनमें भिलाई भट्टी थाना के प्रधान आरक्षक इंद्रजीत अगणेकर ने भी अपनी सेवा भावना से सभी को मोह लिया। इंद्रजीत अग्निकर ने सुबह से देर रात तक भोग भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं के जुठे पत्तल एवं दोना को एकत्र कर डस्टबिन में डाला। इतना ही नहीं लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।उल्लेखनीय है कि उक्त प्रधान आरक्षक इंद्रजीत अपनी सेवा भावना की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर तक पहुंचाना, भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना, जरूरतमंदों को आर्थिक मदद जैसे कार्य भी उनके द्वारा अक्सर किए जाते हैं।