विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह के लिए किया जा रहा भव्य पंडाल का निर्माण

 विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह के लिए किया जा रहा भव्य पंडाल का निर्माण

अमलेश्वर 07 अप्रैल : तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती समारोह के लिए भव्य पंडाल का निर्माण चालू हो गया है। जिसका भूमि पूजन आज साहू समाज के पदाधिकारी के द्वारा किया गया जिसमें स्थानीय साहू समाज और परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए।

आपको बता दे 19 एवं 20 अप्रैल को अमलेश्वर डीह में तहसील साहू समाज के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 20 जोड़े की शादी एवं विशाल कर्मा जयंती संपन्न होगी 19 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ हल्दी का कार्यक्रम एवं महिला सम्मेलन का आयोजन होगा 20 अप्रैल को विवाह संपन्न होगी एवं अतिथियों का आगमन होगा तत्पश्चात विदाई समारोह और कार्यक्रम की समापन होगी।

कार्यक्रम को लेकर के स्थानीय साहू समाज अमलेश्वर डीह के महिलाओं में भारी उत्साह देखी जा रही है। आज कार्यक्रम का स्थल में साफ सफाई करने गायत्री साहू, सुनिधि साहू, दामिनी साहू, उमा साहू, ललिता साहू, राजमात, योगिता, झामिन, हेमलता ने श्रम दान किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष कल्याण साहू, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू,तहसील व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक देवकुमार साहू,स्थानीय अध्यक्ष रामनारायण साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू, नवल-किशोर साहू, रामाधार साहू, जय साहू,होरी लाल साहू, ताम्रध्वज साहू,कोमल साहू, ग्राम भोथली स्थानीय अध्यक्ष शिव साहू,मनोहर साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।