चरोदा में सुने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम सहित कुल ₹900000 रुपए की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

भिलाई/ चरोदा जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रविकांत शर्मा पिता राम विनय शर्मा उम्र 32 वर्ष पता क्वार्टर नं- 128/बी जोन 1 बीएमवाई चरोदा जिला दुर्ग का निवासी ने सोमवार को थाने आकर बताया कि मेरे पिताजी सन 2010 मे इंडियन आर्मी से रिटायर होकर सन 2013 मे रेल्वे मे टेक्नीशियन -2 के पद पर भर्ती होकर सन 2015 मे गुडस गार्ड के पद पर प्रमोट होकर कार्यरत है दिनांक 17-07-2024 को मेरे पिताजी का अचानक तबियत खराब होने से स्पर्श अस्पताल भिलाई मे लेकर गये थे जंहा ईलाज दौरान पता चला कि पिताजी को ब्रेन टयुमर है जिसका उच्च ईलाज हेतु दिनांक 09.12.2024 को मेरे छोटे भाई कृष्णकांत शर्मा व माता वीणा शर्मा घर मे ताला लगाकर टाटा मैमोरियल अस्पताल मुम्बई ले गये थे बाहर गार्डन गेट की चाबी सामने वाली आंटी लक्ष्मी बाई को गार्डन पेड मे पानी डालने के लिये दिये थे दिनांक 09.12.2024 से वर्तमान आज दिनांक तक मेरे पुरे परिवार पिताजी के ईलाज मुम्बई मे रहकर करा रहे थे दिनांक 15.03.2025 को सुबह आंटी लक्ष्मी बाई मेरी माता को फोन कर बताई कि आपके घर के सामने का दरवाजा खुला हुआ है ताला टूटा हुआ है घर के अंदर दोनो अलमारी का दरवाजा लाकर टुटा हुआ है और पुरे घर का समान बिखरा हुआ है तब मै दिनांक 17.03.2025 को सुबह मुम्बई से चरोदा अपने घर पहुंचा तो देखा तो घर के अंदर रखे हुये दोनो अलमारी का दरवाजा लाकर टूटा खुला हुआ था पुरा समान बिखरा हुआ था अलमारी लाकर के अंदर रखे हुये सोने चांदी के जेवरात को चेक किया तो 01. सोने का चैन 16.120 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र लाकेट 5.450 ग्राम, सोने का टाप्स 3.380 ग्राम, चांदी का पायल 213 ग्राम, सोने का नाक स्टोन 00.180 ग्राम, सोने का हार सेट 22 ग्राम, सोने का बिंदिया 3.830 ग्राम, सोने की लाकेट 6.990 ग्राम, सोने की वरटिकल दाना 2.450 ग्राम, सोने की गंगन 44.660 ग्राम, सोने की कंगन 26-020 ग्राम, सोने की नथ चैन 5.480 ग्राम सोने की अंगुठी 5.800 ग्राम, सोने की झुमका 10.030 ग्राम सोने की नथचैन 5.790 ग्राम, सोने की चैन 14.130 ग्राम, सोने की कंगन 34.300 ग्राम, सोने का टाप्स 4.180 ग्राम, सोने की कनौती 4.670 ग्राम सोने की मांग टिका 5.410 ग्राम चांदी की टाप्स 5 ग्राम, चांदी की टाप्स 5 ग्राम, सोने की लाकेट 6.930 ग्राम, सोने की वरटिकल दाना 8 नग 2.120 ग्राम, सोने की वारटिकल दाना 8 नग 1.580 ग्राम, चांदी की पायल 176.50 ग्राम, चांदी की गांदी कटोरी चम्मच 86 ग्राम, चांदी की बिछिया 20 ग्राम, सोने का लाकेट 2.050 ग्राम, सोने की लाकेट 2.50 ग्राम सोने की रिंग 2.610 ग्राम सोने की बाली 2.210 ग्राम, सोने की टाप्स 8.045 ग्राम, सोने की मंगलसूत्र 12.980 ग्राम, सोने की जेवरात कुल वजन 25 तोला कीमत 8,50000/- लगभग तथा चांदी के जेवरात की कुल वजन 540 ग्राम लगभग कीमत 35,000/- नगदी 15000/- कुल 9,00,000/- रूपये एवं जेवरात के साथ रखा हुआ ओरिजनल खरीदी का बिल तथा मेरे पिताजी को आर्मी कैंटीन से लिया गया अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राईड को भी अज्ञात चोर द्वारा घर मे घुसकर चोरी कर लिया है मेरे घर के सामने वाले घर सी.सी.टी.वी कैमरा लगा हुआ है जिसे देखा तो दिनांक 14-15.03.2025 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा घर मे घुसकर चोरी कर लिया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर जीआरपी पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।