सभापति कृष्णा चंद्राकर के जन्म दिन पर महापौर निर्मल कोसरे, आयुक्त डीएस राजपूत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं निगम कर्मचारियों ने केक काट कर जन्म दिन मनाया

 सभापति कृष्णा चंद्राकर के जन्म दिन पर महापौर निर्मल कोसरे, आयुक्त डीएस राजपूत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं निगम कर्मचारियों ने केक काट कर जन्म दिन मनाया

भिलाई-3/ भिलाई चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर के जन्म दिन पर महापौर निर्मल कोसरे, आयुक्त डीएस राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, समस्त एमआईसी सदस्य सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं निगम कर्मचारियों ने केक काट कर जन्मदिन मनाया।  सभी ने कृष्णा चंद्राकर के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा जन्म दिन की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।महापौर निर्मल कोसरे ने कृष्णा चंद्राकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपका नेतृत्व और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है।” आयुक्त डीएस राजपूत ने भी कृष्णा चंद्राकर की प्रशंसा करते हुए कहा, “आपके कार्यों ने निगम को नई दिशा दी है।”

इस अवसर पर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और निगम कर्मचारियों ने कृष्णा चंद्राकर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कृष्णा चंद्राकर ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है। मैं आपके समर्थन और सहयोग के लिए आभारी हूं।”

यह समारोह निगम सभापति कक्ष में आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह के दौरान नजरुल इस्लाम युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव, रमेश दास विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई अहिवारा व बड़ी संख्या में एनएसयूआई के सदस्य शामिल रहे।