भारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं बाल आश्रय गृह में शिक्षणेत्तर भ्रमण

दुर्ग/ भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के विधि संकाय, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय, समाज कार्य विभाग तथा खाद्य एवं पोषण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षणेत्तर भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित विभागों के विद्यार्थियों द्वारा अपने प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में वृद्धाश्रम, अनाथालय, बाल आश्रय गृह, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण बोर्ड की संस्था ग्रामीण विकास संस्थान व इंजेक्टबल ड्रग यूनिट तथा जिला बुनकर संघ का अवलोकन विभागीय- शैक्षणिक, प्रायोगिक एवं व्यावहारिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु किया गया।
विधि संकाय ने वृद्धाश्रम में वृद्धों हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें उन्हें वृद्धों से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनी अधिकारों एवं प्रावधानों की जानकारी दी गई। वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के विद्यार्थियों ने उक्त संस्थाओं के प्रबंधन एवं संचालन संबंधी प्रक्रियाओं का अध्ययन किया। समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने उक्त संस्थाओं से संबंधित व्यक्तियों एवं बच्चों की सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक स्थिति का अध्ययन किया। खाद्य एवं पोषण विभाग के विद्यार्थियों ने उक्त संस्थाओं में पोषण आहार संबंधी अध्ययन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। शिक्षणेत्तर भ्रमण में प्राध्यापकगण डॉ. निशा गोस्वामी, डॉ. निमिषा मिश्रा, सपना पांडे, श्वेता सिंह, आस्था चतुर्वेदी, केकती साहू, पूजा ठाकुर, मेघा, रॉलिक बेंजामिन दास, प्रियंका साहू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण सम्मिलित हुए।