श्रीमती श्यामा योगेश्वर सिंगौर ने लिऐ नामांकन वापसी श्रीमति प्रतिमा सुरेन्द्र सिंगौर के समर्थन में

 श्रीमती श्यामा योगेश्वर सिंगौर ने लिऐ नामांकन वापसी श्रीमति प्रतिमा सुरेन्द्र सिंगौर के समर्थन में

जामगांव (एम) 06 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूही में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देश वापस लेने का आखरी दिन था। जंहा श्रीमती श्यामा योगेश्वर सिंगौर ने लिऐ नामांकन वापसी श्री मति प्रतिमा सुरेन्द्र सिंगौर के समर्थन में लिया और संकल्पित होकर सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए काम करने का लिया निर्णय।

उक्त अवसर सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़, बसंत सिंगौर जिला उपाध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग, द्वारिका प्रसाद सचिव पाटन सर्किल, योगेश्वर सिंगौर, दौवा सिंगौर, भोला सिंगौर,अश्वनी बिजजू सिंगौर, धनेश्वर सिंगौर, छगन सिंगौर, राजू सिंगौर ,सुनील सिंगौर, रोशन सिंगौर मौजूद रहे।

सरपंच पद प्रत्याशी ने कहा श्रीमति श्यामा योगेशवर मेरे सभी रूही के जनता के द्वारा मुझे सरपंच पद हेतु नामांकन में सहयोग प्रदान किए था। उनके में हृदय से आभार करता हूं समाज हित व ग्राम विकास के लिए अपना नामांकन वापसी लिया है