नामांकन के दूसरे दिन नाम निर्देशन निरंक, अध्यक्ष/महापौर के 05 और पार्षद के 92 नामांकन पत्र खरीदे
दुर्ग/ नगरीय निकाय चुनाव-2025 के अंतर्गत नामांकन जमा करने के दूसरे दिन नामांकन निरंक रहा। अध्यक्ष/महापौर के 05 और पार्षद के 92 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं। जिसमें नगर निगम दुर्ग अंतर्गत पार्षद हेतु 57, नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 01 और पार्षद 05, नगर पालिका परिषद अहिवारा अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 02 और पार्षद हेतु 07 नामांकन पत्र खरीदे गये है। इसी प्रकार नगर पंचायत धमधा अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 01, नगर पंचायत पाटन अंतर्गत पार्षद हेतु 15 और नगर पंचायत उतई अंतर्गत अध्यक्ष हेतु 01 एवं पार्षद हेतु 08 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा खरीदी की गई है।