शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने किया जा रहा प्रतिदिन वार्डो का निरीक्षण “आयुक्त”
भिलाई-3/ नगर निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैl इसी क्रम मे नगर निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्र में बुधवार को निगम आयुक्त डी.एस. राजपूत ने एकता नगर भिलाई 03 एवं चरोदा बस्ती क्षेत्र मे की जा रही सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य जिसमें झाड़ू लगाकार बिखरे कचरे को समेटने के साथ साथ आवासीय एवं व्यावसायिक इलाको मे निस्तारी हेतु बनाई गई नालियो की सफ़ाई समेत जीवीपी पॉइंट की सफ़ाई कार्य के विषय मे स्वच्छता निरीक्षक से विस्तृत जानकारी ली।बता दे की निगम आयुक्त द्वारा विभिन्न वार्डो मे सफाई अभियान का निरीक्षण किये जाने के समय स्थानीय लोगो से चर्चा भी की गई l साथ ही सफाई कार्य में सहयोग एवं ऐसे सुझाव भी मांगे जिससे निगम प्रशाशन द्वारा सफ़ाई कार्य को और अधिक उत्कृष्ट किया जा सके l