दुर्ग नगर विधानसभा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 37 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग नगर विधानसभा के वार्ड 55 पुलगांव में ठाकुर पान ठेला से 100 मीटर की दूरी पर पानी पाऊच फैक्ट्री के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 37 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा की जाएगी।