मोहभट्ठा में मनाई गई बाबा गुरु घासीदास जयंती
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधियों ने मत्था टेककर लिया आशीर्वाद!
पाटन/ सतनामी समाज मोहभठ्ठा ने बाबा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती धूमधाम से मनाई।
सामाजिक महिला,युवा,सियानो ने भव्य कलश यात्रा,पंथी नृत्य,मिनीमाता मूर्ति का अनावरण,गुरुगद्दी बाबा जैतखाम की पूजा आरती कर चौका आरती भंडारी प्रभुराम जोशी ने विधिवत संपन्न किया।रात्रिकालीन करमतरा छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी की भव्य प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे।राजकीय शोक के कारण पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,रूपचंद साहू सभापति जप,दुजनारायण चतुर्वेदी पूर्व सरपंच ने आरती कर ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना किए।
इस अवसर पर हेमलाल सोनवानी,सागर कोसरे, लक्ष्मी चंद्राकर,मोरध्वज चंद्राकर,सूर्या,बंशीलाल कोसरे,लोकेश चतुर्वेदी,सुभाष चंदेल,नरेंद्र कोसरे,अक्षय जोशी सतनाम युवा,महिला सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।