स्व.बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह संम्पन्न

 स्व.बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह संम्पन्न

कुम्हारी/ मंगलवार को स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं को निखारने हेतु किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पश्चात राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि- कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, इसलिए हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और यही प्रयास हमे एकदिन सफलता के शिखर पर ले जाएगी। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र कुलदीप कुलसचिव हेमचंद यादव वि.वि. दुर्ग ने छात्र-छात्राओं से वर्षभर के कार्यों का विश्लेषण करने की बात कही उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने का मतलब केवल महाविद्यालय स्तर पर नहीं होता बल्कि घर ,परिवार, गुरुजन की सेवा करना भी अपने आप में पुरस्कार है। इसके साथ-साथ उन्होंने छात्र-छात्राओं को पांच संकल्प लेने के लिए कहा जिसमें तनाव मुक्त जीवन, अच्छी संगत, पुस्तक पढ़ने की आदत, मोबाइल से दूरी जिससे समय की बर्बादी न हो एवं अपने अभिभावक को धन्यवाद देने की बात कही और इसका कारण है कि उन्होंने कहा कि हमारे लिए दुनिया में सबसे अधिक संघर्ष वही करते हैं ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पांडे क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा, दुर्ग संभाग ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को शेक्सपियर के कोट्स के माध्यम से बताया कि अभाव में भी व्यक्ति खुश रह सकता है, और सफल वही है जिनके रहने से आसपास के लोग खुश रहे उन्होंने आगे कहा कि हमें कोई रास्ता दिखा सकता हैं लेकिन लक्ष्य निर्धारित हमे स्वयं को करना पड़ता है।
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि कुम्हारी मेरी जन्मभूमि एवं कर्मभूमि दोनों हैं, प्रेस क्लब कुम्हारी हमेशा महाविद्यालय परिवार के साथ है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. श्रीमती सोनिता सत्संगी ने कहा कि छात्र जीवन में हमेशा ऊर्जा ,उत्साह एवं उद्देश्य होना चाहिए यही हमें आगे बढ़ने में मदद करता है।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथियों द्वारा साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद के प्रतिभागियों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. मौसमी राय चौधरी, संचालन डॉ.अमृता पाठक एवं आभार प्रकट मुकेश कुमार ने किया ।इस अवसर पर समस्त सहायक प्राध्यापक,कर्मचारीगण ,छात्र-छात्राएं व उनके पालकगण एवं पत्रकार सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।