प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर क्रियान्वयन और लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में योजना की गाइडलाईन, संभावित चुनौतियों और लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान ई.ई सीएसपीडीएल छगन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए 10,000 कनेक्शन (वर्ष 24-25 हेतु) लक्ष्य निर्धारित है। इसकी पूर्ति हेतु नगर निगम/जनपद वार जिले में अधिक खपत वाले घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। जिसके आधार पर अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर चौधरी ने सभी निकाय प्रमुखों से सूची के अनुरूप अधिक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने निर्देशित किया तथा विभिन्न संबंधित विभागों, वेंडर्स और बैंक सेे आपसी समन्वयन हेतु निरंतर संवाद बनाए रखने एवं योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने विभिन्न माध्यमों में प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने की बात कही।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना– सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और आमजन को बिजली के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के लाखों घरों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ होगा बल्कि देश को ऊर्जा हेतु आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम साबित होगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा सोलर पैनल की स्थापना पर 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, सस्ती ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सभी इच्छुक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग बजरंग दुबे, नगर पालिका निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, चरोदा-भिलाई के आयुक्त, प्रबंधक लीड एवं समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक जिला दुर्ग, कार्यपालन अभियंता छ.ग.स्टे.पा.डि.कं.लि., कार्यपालन अभियंता अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण दुर्ग, सभी जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत, अहिवारा, कुम्हारी, जामुल, अम्लेश्वर, धमधा, पाटन व उतई, पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत कार्यरत् समस्त वेंडर एवं यूवोदय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।