सिद्धार्थ टाउन में प्रकृति परीक्षण अभियान में जुड़े लोग
भिलाई/ आयुष विभाग, भारत सरकार के द्वारा प्रकृति परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसकेे तहत रविवार को सिद्धार्थ टाउन, उमदा हाउसिंग बोर्ड सड़क में जिला आयुष अधिकारी डा. दिनेश चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भिलाई-3 डा.पूजा सिन्हा द्वारा प्रो. वैद्य राकेश कुमार के सहयोग से रहवासियों का प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजन किया गया। इसमें 18 से अधिक आयु वर्ग वाले 43 व्यक्तियों का प्रकृति परीक्षण एेप से प्रकृति परीक्षण किया गया। ऐप में आयुर्वेद विभाग द्वारा निवासियों को खान-पान, रहन-सहन की जानकारी उपलब्ध कराई जाती रहेगी।हर व्यक्ति की प्रकृति अलग होती है, इसलिये प्रत्येक को उसकी प्रकृति के अनुसार एक जीवनशैली एेप द्वारा उपलब्ध कराई गई है। शिविर आयोजन में डा.प्रशांत डांगे, अश्विनी देवदास, अशोक रावत, विजय बड़गे, राजीव वैष्णव, चन्द्रकांत यादव, अमित गुप्ता, सपना सिंह, यशोदा वैष्णव, शशि वर्मा, ममता गेडाम, एसडी रेड्डी, भागीरथी निर्मलकर, दिनेश सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।