युवोदय टीम द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल निकुम में मानसिक स्वास्थ्य पर ’’आओ बात करें’’ कार्यशाला का आयोजन

 युवोदय टीम द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल निकुम में मानसिक स्वास्थ्य पर ’’आओ बात करें’’ कार्यशाला का आयोजन

दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में युवोदय स्वयंसेवकों के द्वारा अलग-अलग विषयों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में युवोदय टीम के द्वारा स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश/हिंदी मीडियम स्कूल निकुम में एक दिवसीय कार्यशाला ’’आओ बात करें’’ का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों, शिक्षकों, एवं अभिभावकों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन युवोदय ब्लॉक समन्वयक प्रगति मोहबे के द्वारा किया गया। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच, मानसिक स्वास्थ्य का शिक्षा में महत्व और दैनिक जीवन में मानसिक संतुलन बनाए रखने के तरीके इत्यादि पर चर्चा की गई। समन्वयक ने बच्चों और शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण पहचानने और समय पर मदद लेने के महत्व के बारे में जागरूक किया। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए सुझाव दिए।

कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने चर्चा में सक्रिय भागीदारी की और अपने अनुभव साझा किए। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और इसे उपयोगी बताया। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। युवोदय टीम का उद्देश्य इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है।