जुआ खेल रहे 18 जुआरी को बीरेझर चौकी पुलिस ने 1 लाख नगद रकम के साथ किया गिरफ्तार
धमतरी- जिले के ग्राम मड़ेली में जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है…. वहीं पुलिस ने जुआरियों के पास से एक लाख रुपये नगद और ताश पत्ती बरामद किया है…पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है… बताया जा रहा है कि कुरुद क्षेत्र के ग्राम मड़ेली में दो अलग-अलग जगह पर कुछ लोगों के द्वारा ताश पत्ती से जुआ खेलने की सूचना मिली थी… सूचना पर पुलिस टीम बनाकर मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सभी जुआरियों को धर दबोचा… पुलिस ने जुआरियों के पास से एक लाख रुपये बरामद किया है…. पुलिस की माने तो यहां पर जुआ खेलने रायपुर, दुर्ग, कांकेर और धमतरी जिले के जुआरी पहुंचे थे… वहीं पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चंद्रकांत साहू,प्रआर.शेष नारायण पांडेय,दारा चंद्राकर,सोहन ध्रुव,हेमू साहू,हरीश साहू, महेश पटेल,आर०जितेंद्र चंद्राकर,कमलेश विश्वकर्मा,नंदू ध्रव,विमल पटेल,सागर मिश्रा, गिरीश मिश्रा,भागवत खांडेकर महेंद्र सिन्हा महिला आरक्षक प्राची गुप्ता एवं अन्य चौकी स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।