अकोला में धूमधाम से मनाया गया मातर पर्व
कुम्हारी/ कुम्हारी से लगे खारुन नदी तट आनन्द धाम अकोला में हर साल की तरह इस साल भी यदुवंशी परिवारों ने बड़ी धूमधाम से मातर त्यौहार मनाया। जिसमें यदुवंशी ने साज सज्जा कर वेशभूषा में ग्राम भ्रमण कर घरों में जा कर पशुओं को सोहाई बांधा।गांव के प्रभु यादव ने बताया कि यह हमारी गांव की संस्कृति हैं जिसे हम यदुवंशी परिवार निभा रहे हैं, कोमल यादव ने बताया कि बड़े बुजुर्गों ने यह परंपरा बनाई हुई हैं जिसे प्रत्येक गांव में यह त्यौहार मनाया जा रहा है।यदुवंशियों की पोशाक वस्त्र वेशभूषा में साजु साज, घुंघरू पांव, फुलेता, सर में लाल फेटा के साथ पारंपरिक यदुवंशी वेशभूषा की झलक देखने को मिला और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर मातर त्यौहार का आनंद लिया और कार्यक्रम के समापन पर सभी को दूध दिया गया।