एसआई चंद्रकांत साहू बने निरीक्षक, एसपी, एएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

 एसआई चंद्रकांत साहू बने निरीक्षक, एसपी, एएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

धमतरी- जिले के पुलिस चौकी बिरेझर प्रभारी उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू की पदोन्नति हुई है।पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा द्वारा एक और स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दिया गया।
बता दें कि चंद्रकांत साहू अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते है। और जब -जब उनको जो भी जिम्मेदारी मिली है उनका उन्होंने ने बखूबी से निर्वहन किया है। साथ ही जब से बिरेझर चौकी का प्रभार सम्हाला है तब से जुआ, सट्टा और अवैध शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करते आ रहे है। ऐसे में उनके कार्यों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें पदोन्नति प्रदान की है।

वही पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए अधिकारी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया एवं पद्दोन्नति के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा सहित वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी उन्हें पदोन्नति की बधाई व शुभकामनाएं दी।