एसडीएम प्रिया गोयल की दरियादिली आई सामने गाड़ी रोक कर सचिव संजू राय की कराया त्वारित ईलाज, घायल परिवार ने एसडीएम का जताया अभार

 एसडीएम प्रिया गोयल की दरियादिली आई सामने गाड़ी रोक कर सचिव संजू राय की कराया त्वारित ईलाज, घायल परिवार ने एसडीएम का जताया अभार

प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट 

गौरेला पेड्रा मरवाही/ कहते हैं किसी के काम जो आये उसे इंसान कहते हैं पराया दर्द जो समझे उसे इंसान हैं,जो दूसरों के लिये जीता है,जो दूसरों के लिये मरता है, उसका कर्म रामायण और गीता है। जी हां इन दो पक्ति को चरितार्थ किया है जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के एसडीएम प्रिया गोयल जिनके अथक प्रयासो से दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल लोगों को नयी ज़िन्दगी मिली उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिली,

दरअसल रोज की तरह कार्यालय समय के अनुसार एसडीएम प्रिया गोयल अपने अनुविभागीय राजस्व क्षेत्र में पंचायती त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर रखतेहुए मतदान केंद्र का लगातार निरीक्षण कर रही है,वही आज निरीक्षण के दौरान पेड्रा मजगवां रोड के सड़क दुर्घटना में साल्हेकोटा सचिव संजू राय को किसी अज्ञात बाइक सवार चालक ने दुर्घटना कर दिया था,दुर्घटना में सचिव गम्भीर रुप से घायल हो गयी थी,लोगों के कोलाहल की भीड़ को देखकर रास्ते से गुजर रही एसडीएम प्रिया गोयल ने गाड़ी रोककर घायल सचिव संजू राय को अपनी निजी वाहन में बैठा कर अस्पताल ले जाकर त्वरित बेहतर इलाज कराया,वही अस्पताल में पहुंचने के बाद घायल सचिव संजू राय अभी खतरे से बाहर है,घायल सचिव संजू राय एवं उसके परिवार वाले बेहतर ईलाज पाने पर एसडीएम प्रिया गोयल का अभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद कहा है,

वहीं इस मामले पर एसडीएम प्रिया गोयल ने कहा कि आज के दौर मे दुर्घटना घटित होने लोग घायलों को अनदेखा करके निकल जाते हैं, इंसानियत मानवता सबसे पहले है ,हमें आगे आकर दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करना चाहिये, आपातकालीन एम्बुलेंस को घटना के बारे में जानकारी देना चाहिये,मेरी अपील है शराब पीकर वाहन न चलाएं ,आप अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण है,अपने लिए ना सही अपने परिवार के लिए अपने मूल्य को समझे।