4 माह पूर्व हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 4 माह पूर्व हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व में 09 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक की, की  जा चुकी है गिरफ्तारी

भिलाई/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.06.2024 को रात करीबन 09.00 बजे मुकेश और जय सिंह शराब पीने बंधवा तालाब देवबलौदा की ओर गया जहां पर एल. चिरंजीव उर्फ ब्रूसली अपने अन्य दोस्तों के साथ शराब पी रहा था सभी लोग आपस में मिलकर शराब पी, कुछ देर बाद ब्रूसली के दोस्तों के चले जाने के बाद मुकेश, जयसिंह और ब्रूसली तीनों बैठे थे, मुकेश शराब लेने देवबलौदा शेखर के घर गया शराब नही मिलने से वापस बंधवा तालाब देवबलौदा आ गया तब ब्रूसली ने शेखर को फोन कर बंधवा तालाब के पास मैदान में शराब लेकर आने कहने पर शेखर शराब लेकर आया जहां पर चारों शराब पीए कुछ देर बाद शेखर चला गया, रात्रि करीबन 10.40 बजे भीम बघेल, अर्जुन बघेल, अजय बांधे तीनों मोटर सायकल से आए जो एल चिरंजीव को जान से मारने की तैयारी के साथ लाठी डंडा, रॉड, धारदार हथियार साथ लेकर आए थे जो पुरानी रंजिश को लेकर एल. चिरंजीव को भीम बघेल ने अपने हाथ में रखे लोहे के धारदार हथियार से, अर्जुन बघेल ने लोहे के रॉड से तथा अजय बांधे ने डंडा से ताबड़तोड़ वार कर किया जिससे ब्रूसली जमीन पर गिर गया जिसे देखकर मुकेश और जयसिंह डर के कारण वहां से थोड़ा दुर हट गये उसी समय दो मोटर सायकल में उसके कुछ साथी और आए वे लोग भी अपने साथ डंडा व हथियार रखे हुये थे और एल चिरंजीव को मारकर मोटर सायकल से फरार गये। एल चिरंजीव उर्फ बुसली का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी अर्जुन बघेल, दीपक उर्फ गोलू टण्डन, राजेश कुर्रे, भूपेन्द्र टण्डन, जसवंत मारकण्डे, देवा बंजारे, सुनील बांधे, चंद्रशेखर उर्फ शेखर सेन, अजय बाद एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी भीम बघेल घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, आरोपी की पतसाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से आरक्षक शशीकांत यादव को सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी भीम बघेल ग्राम देवबलौदा कुछ काम से आया हुआ है मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी पुरानी भिलाई के नेतृत्व में तत्काल टीम बनाकर ग्राम देवबलौदा रवाना हुआ आरोपी द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया गया, आरोपी भीम बघेल के द्वारा मृतक के साथ आपसी रंजिश को लेकर हत्या कर नेपाल भाग गया था कुछ रहने के बाद नागपुर रहना जो कुछ काम से देवबलौदा आना बताया। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया है आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्ययिक रिमाण्ड पर पेश किया गया जहां से आरोपी को केंद्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया है

उक्त कार्यवाही में उप निरी. योगेश्वर वर्मा, प्र.आर. पारस चन्द्राकर, आर. शशीकांत यादव, आर. अरविंद मेड़े, की उल्लेखनिय भूमिका रही है।

देखें आरोपी की वीडियो