राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में एकलव्य आर्चरी से दो खिलाड़ियों का हुआ चयन

 राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में एकलव्य आर्चरी से दो खिलाड़ियों का हुआ चयन

भिलाई/ विगत दिनों रुंगटा स्कूल में आयोजित कंपाउंड तीरंदाजी की सीबीएसई ईस्ट फॉर का जोनल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें भिलाई की एकलव्य आर्चरी से U- 17 बालिका ग्रुप में प्रीत कौर और U-14 बालक वर्ग में अकुल हालदार चयनित हुए हैं। ये दोनों दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे । वही स्कूल गेम्स में भी दोनों का गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी चयन हुआ है। बता दें कि इनकी कोच अंकिता मौर्या भी खेलो इंडिया स्पर्धा की विजेता रही है । इन दोनों के चयन से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। लोगों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने अग्रिम बढ़ाई एवं शुभकामनाएं भी दी ।