इंस्टाग्राम से दोस्ती कर नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को राजस्थान से दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

 इंस्टाग्राम से दोस्ती कर नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को राजस्थान से दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर बहला फुसला कर वीडियो कालिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो बना लिया जब पीड़िता को परिजनों द्वारा समझाने पर आरोपी से बात करने के लिए मना किया गया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से परिजन को भेज दिया रिपोर्ट पर दिनांक 03/07/2024 को आरोपी के विरुद्ध चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 325/24 धारा 509ख,354c भादवि 67बी आई टी एक्ट, पोस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा नाबालिग लड़की के विरुद्ध अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुलगांव द्वारा टीम तैयार कर आरोपी की पता साजी हेतु राजस्थान भेजा गया था जहा आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 08/10/2024 को ज्यूडिसियल रिमांड में भेजा गया

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे,प्रधान आर 1481पुनेश साहू, आर 602 हीरालाल देशमुख एवम् साइबर सेल का विशेष योगदान रहा

आरोपी का नाम संदीप अदावत पिता अशोक अदावत उम्र 21 वर्ष ग्राम मानपुर आर थाना परसोला जिला प्रतापगढ़ राजस्थान