एबीवीपी मरवाही नगर कार्यकारिणी की हुई घोषणा आदित्य सराफ बने नगर मंत्री
गौरेला पेंड्रा मरवाही /विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी के मरवाही नगर की कार्यकारिणी की घोषणा शुक्रवार को सद्भावना भवन में हुई।जिसमें नगर अध्यक्ष बेनुधर अहीर, नगर उपाध्यक्ष राजेश रमन, नगर मंत्री आदित्य सराफ, सह मंत्री महिमा द्विवेदी और गौरव चंद्रा, कोषाध्यक्ष मनीष चौधरी, महाविद्यालय प्रमूख अभय राजपूत, सह प्रमुख प्रिंस शर्मा, कार्यालय मंत्री पूर्णिमा सिंह, सोशल मीडिया संयोजक सुजल सोनी , सह संयोजक सूर्यकांत, एसएफडी संयोजक सुभी द्विवेदी, एसएफएस संयोजक प्रिंस हलुवाई, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक श्रेया शर्मा, खेलो भारत संयोजक सचिन चंद्रा, विद्यालय प्रमुख सार्थक राय, सह प्रमुख ओम राय, सहित जमुना, अंजली, ज्ञानेंद्र टेंगवर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।कार्यकारिणी घोषणा में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक मोहन प्रसाद चतुर्वेदी रहे उन्होनें कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एबीवीपी से जुड़ने का सौभाग्य मिला है। मैं हमेशा आपके साथ हूं आप छात्रहित और राष्ट्रहित के कार्य में निरंतर लगे रहिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में मरवाही के वरिष्ठ नागरिक श्री कैलाश सोनी जी रहे उन्होंने कहा कि आज मुझे इतने युवाओं को एक साथ इकट्ठा देखकर बहुत खुशी हो रही है और आप लोग हीं भारत के भविष्य हैं।चुनाव अधिकारी के रूप में एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता और भाजपा के मंडल महामंत्री श्री आयुष मिश्रा जी ने कार्यकारिणी की घोषणा की, और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भी एबीवीपी में काम करने का अवसर मिला और आज मैं जो भी हूं वो एबीवीपी ने मुझे दिया है इसके साथ हीं देश के हर क्षेत्र में जो भी लोग आज सफ़ल दिख रहे हैं उनमें से अधिकतर लोग अपने छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़े रहे हैं।कार्यकारिणी घोषणा का सफ़ल मंच संचालन एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पियूष ताम्रकार ने किया।कार्यकारिणी घोषणा में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और जिला विद्यार्थी विस्तारक शुभम पाठक, आकर्ष ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही।